प्रदेश स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि

0

-17 को रोहतक में आयोजित होगा ‘विश्वकर्मा महाकुंभ’ समारोह
City24news/सुनील दीक्षित  

कनीना | 17 सितंबर, बुधवार को रोहतक की नई आनाज मंडी में सुबह दस बजे आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय ‘विश्वकर्मा महाकुंभ’ समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि होगें तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा अध्यक्षता करेगें। इस समारोह को लेकर जांगिड़ सभा के पदाधिकारियों की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उनकी ओर से गांव-गांव जाकर समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है। जांगिड़ सभा के अध्यक्ष अशोक पैकन ने बताया कि इस समारोह मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस समारोह में पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। जिनमें जाने वाले प्रतिनिधियों के लिए भोजन व पानी की सुविधा रहेगी। समारोह के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ की ओर से भी प्रदेश के सभी 22 जिलों में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।  
कनीना- पीपी साइज फोटो अशोक पैकन, प्रधान जांगिड़ सभा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *