शहीदी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि- उपायुक्त
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि राजा हसन खां मेवाती शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन 9 मार्च को बड़कली चौक पर आयोजित होगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गई है और संबंधित विभागों द्वारा जरूरी प्रबंध व तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री इस अवसर पर राजा हसन खां मेवाती की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि हम सभी राजा हसन खां की बहादुरी व पराक्रमी बलिदान को सलाम अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। राजा हसन खां निडर योद्धा थे, जिन्होंने मेवात के स्वाभिमान और संस्कृति की रक्षा के लिए कई महान क्रांतिकारी घटनाओं में भाग लिया। आज हम उन्हें उनकी वीरता और निष्ठा के लिए स्मरण कर रहे हैं। इस शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राजा हसन खां जैसे वीर शहीदों के बलिदान को याद करने व उनके साहसिक कार्यों की महत्वपूर्णता को समझने का समय है।
उपायुक्त ने इस समारोह की तैयारियों व प्रबंधों की समीक्षा के लिए मंगलवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समारोह में आने वाले लोगों के लिए आयोजन स्थल के नजदीक पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। लोगों के लिए पेयजल, सुरक्षा संबंधी सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इस रैली में आने वाले लोगों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां व जरूरी प्रबंध एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल की देखरेख में किए जा रहे हैं।