मुख्यमंत्री मनोहरलाल पूरे कर्मयोगी और ईमानदार इंसान:जगदीश नायर

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | भाजपा विधायक जगदीश नायर ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में क्षेत्र की जनता ने पूरी तरह से दूरी बनाई। पूरे प्रयास करने के बाद भी उदयभान रैली में पांच हजार की भीड भी नहीं जुटा सके। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जितनी भीड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जन आक्रोश रैली के रूप में एकत्रित नहीं कर सके,उससे अधिक भीड आगामी 16 फरवरी को अनाज मंडी में होने वाली भाजपा पार्टी की बैठक में होगी। जिसमें खास बात यह रहेगी कि होने वाली बैठक में केवल क्षेत्र की ही जनता हिस्सा लेगी। यह जानकारी जगदीश नायर ने सोमवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान दी। नायर ने कांग्रेस की उक्त रैली को टिकट मांगने वालों का दरबार बताया। उदयभान ने सभी टिकटार्थियों को टिकट का लोलीपाप देकर रैली में भीड लाने को बाध्य किया। उन्होंने कहा कि इस रैली में क्षेत्र की जनता ने तो पूरी तरह से दूरी बनाई,जबकि मेवात, नुंह, हथीन, तिगांव, रेवाडी, फरीदाबाद, बल्लभगढ के अलावा अन्य जिलों के नेता बसें भरकर यहां पहुंचे और भूपेंद्र हुडडा के समक्ष उपनी उपस्थिती दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के प्रति की गई छींटाकसी को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि वह दोनों पूरी तरह से कर्मयोगी और ईमानदार व्यक्ति हैं। उदयभान द्वारा उन पर सत्ती सरोवर के निर्माण में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए नायर ने कहा कि वह तो स्वयं भक्ति भाव के व्यक्ति हैं। इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगाकर वह ओच्छी राजनीति कर रहे है। वह अपनी श्रद्धा के अनुसार समय समय पर दान पुण्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि करोडों रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किए गए सत्ती सरोवर को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने स्वयं रात के समय देखा और उसकी सराहना की।
प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया सत्ती सरोवर के नाले पर अवैध कब्जा करने का आरोप
नायर ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुझ पर मंदिर में गबन का झूंठा आरोप लगा रहे हैं,जबकि उदयभान स्वयं अपने जिस निवास में पहले रहते थे, वहां से सत्ती सरोवर तक नाला बना हुआ था, उदयभान ने उक्त नाले पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना लिया। इसके अलावा जिस मकान वह आज स्वयं रह रहे हैं, वह जमीन भी ग्राम पंचायत भुलवाना की है और उस पर केस चल रहा है।  नायर ने उदयभान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उनके खिलाफ झंूठे आरोप ना लगाएं, और ओच्छी राजनीति ना करें,अन्यथा अगर वह उनके खिलाफ खडे हो गए तो उनका प्रदेश अध्यक्ष का पद भी चला जाएगा। एक सवाल के जबाब में नायर ने कहा कि क्षेत्र की जनता तो बाद में आएगी, पहले तो उनके दोनों बेटों में एक बेटा तो उक्त रैली से पूरी तरह दूर रहा। नायर ने कहा कि कुछ नेता तो पूरी ताकत के साथ बसों में भीड लेकर रैली में पहुंचे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और हुडडा ने उनकी नमस्ते तक नहीं ली। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को होने वाले आयोजन में वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *