सूरजकुंड में लालकृष्ण आडवाणी को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद । 37 में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के दूसरे दिन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत तमाम उपस्थित मंत्रियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भी उपस्थित रहे और प्रदेश सरकार के 9 वर्षों के कारों और उपलब्धियां को लेकर लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी किया गया । आगामी चुनाव और इसकी रूपरेखा को लेकर एक खास मीटिंग का आयोजन भी सूरजकुंड में किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की और इस अवसर पर उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी और देश और संगठन को लेकर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की चर्चा भी की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार के पिछले 9 वर्ष के कार्यों और जनहित में चलाई गई योजनाओं का जिक्र इस पुस्तक में किया गया है की किस प्रकार आम व्यक्ति के घर तक पहुंचकर सरकार ने इन योजनाओं का लाभ उन्हें उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक भी की गई है और सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों के बल पर आने वाली चुनाव में हरियाणा प्रदेश की 10 की 10 सिम हम जीतकर मोदी जी की झोली में डालेंगे ।