मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी.आर.डी.ए. ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण।

0

– मनरेगा के तहत जारी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी : प्रदीप सिंह अहलावत ।
– मनरेगा के के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं अधिकारी ताकि नागरिकों को मिल सके समय पर लाभ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डी.आर.डी.ए.) नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप अहलावत ने खंड नूंह की ग्राम पंचायत सालाहेड़ी, सलंबा, फिरोजपुर नमक, टाई, हुसैनपुर, रायपुरी, मरोड़ा, खेडला, नल्हर व बड़ोजी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत चल रहे तथा पूर्ण हो चुके कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रदीप अहलावत ने संबंधित उपमंडल अभियंता, पंचायती राज, कनिष्ठ अभियंता तथा मनरेगा के जे.ई. को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए ताकि ग्रामीणों को समयबद्ध लाभ मिल सके।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मनरेगा योजना के तहत कार्यरत मजदूरों की उपस्थिति एनएमएसएस मोबाइल ऐप के माध्यम से सुबह और दोपहर दोनों समय नियमित रूप से ऑनलाइन दर्ज की जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से हो सके।

प्रदीप अहलावत ने निरीक्षण के दौरान मौके पर ही संबंधित कार्यों की केस रिकॉर्ड फाइलें भी जांचीं और दस्तावेजों के रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों से कहा कि फील्ड स्तर पर बेहतर समन्वय एवं निगरानी से ही योजनाएं धरातल पर सफलतापूर्वक लागू की जा सकती हैं।

डी.आर.डी.ए. नूंह द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा कार्यों का यह निरीक्षण अभियान ग्रामीण विकास को गति देने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *