फरीदाबाद व पलवल में बागवानी विभाग कार्यालयों के संबंध में की गई चैकिंग रिपोर्ट

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। गुप्त सूचना के आधार पर किसानों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में  मनीष सहगल मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में जिला बागवानी विभाग फरीदाबाद व पलवल कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जगदीश निरीक्षक, राजेन्द्र कुमार व महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद, की टीम द्वारा समीता कुमारी एवं कुमारी सारिका बागवानी विकास अधिकारी फरीदाबाद की उपस्थिति में कार्यालय जिला बागवानी अधिकारी फरीदाबाद में तथा सतबीर सिंह उप निरीक्षक व शिव कुमार सहायक उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडन दस्ता  फरीदाबाद की टीम द्वारा राकेश जिला बागवानी अधिकारी व कुलदीप कुमार लिपिक की उपस्थिति में जिला बागवानी कार्यालय पलवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त कार्यालयों के रिकार्ड का अवलोकन किया गया। जिसमें जिला फरीदाबाद में भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानो द्वारा कोई आवेदन करना नहीं पाया गया। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के संबंध में बागवानी विभाग को 4500 एकड भूमि पर फल, फूल व सब्जियों आदि का रजिस्ट्रशन कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 2890 एकड भूमि का ही रजिस्ट्रेशन कराया गया है। वर्ष 2023-24 में सामान्य व एस.सी. वर्ग के 147 किसानो को फल, फूल व सब्जियां उगाने उपरांत करीब 38 लाख रुपये की सब्सीडी दी गई है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत केवल एक किसान द्वारा आवेदन किया गया था, जिसको 60 हजार मुआवजा राशि दी गई है। माईक्रो इरीगेशन सिस्टम या भूमिगत सिंचाई पाईप लाईन योजना के तहत 12 किसानो द्वारा 24 एकड कृषि भूमि के लिये आवेदन किया गया था। जिनमें से 10 किसानो की 19 एकड जमीन पर 79 हजार रुपये की राशि अनुदान के तहत दी गई है। सी.एम. विंडो व जनसंवाद से संबंधित कोई शिकायत प्रापत होनी नही पाई गई।                जिला बागवानी कार्यालय फरीदाबाद में कुल 11 कर्मचारी नियुक्त हैं, जिनमें से 4 कर्मचारी गैर हाजिर पाये गये। वहीं जिला पलवल में भी टीम को भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानो द्वारा कोई आवेदन करना नहीं पाया गया। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के संबंध में बागवानी विभाग को 13000 एकड भूमि पर फल, फूल व सब्जियों आदि का रजिस्ट्रशन कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 3119 एकड भूमि का ही रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जो निर्धारित लक्ष्य का केवल 24 प्रतिशत लक्ष्य ही पूरा किया गया है। वर्ष 2023-24 में सामान्य व एस.सी. वर्ग के 38 किसानो को फल, फूल व सब्जियां उगाने उपरांत करीब 5.50 लाख रुपये की सब्सीडी दी गई है। मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत 43 किसानो को करीब 36 लाख की मुआवजा राशि दी गई है। माईक्रो इरीगेशन सिस्टम या भूमिगत सिंचाई पाईप लाईन योजना के तहत 115 किसानो द्वारा 530 एकड कृषि भूमि के लिये आवेदन किया गया था। जिनमें से 94 किसानो की 442 एकड जमीन पर 1 करोड से अधिक राशि अनुदान के तहत दी गई है। सी.एम. विंडो व जनसंवाद से संबंधित कोई शिकायत प्रापत होनी नही पाई गई। जिला बागवानी कार्यालय फरीदाबाद में कुल 22 कर्मचारी नियुक्त हैं। सभी कर्मचारी हाजिर पाये गये। बागवानी विभाग जिला पलवल द्वारा फल, फूल व सब्जियों आदि लगाये जाने बारे किसानो को प्रोत्साहित करने में कम रुची दिखाई गई है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य का केवल 24 प्रतिशत ही पूरा किया गया है। जिला बागवानी विभाग पलवल व फरीदाबाद द्वारा राज्य सरकार की फल, सब्जियों, फूल  आदि बारे लागू की हुई कल्याणकारी योजनाओं बारे अधिक से अधिक किसानो को जागरुक किये जाने की आवश्यक्ता है, ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सके तथा जिससे आय में वृद्धि हो सके। इसके अतिरिक्त कार्यालय से प्राप्त किये गये दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है। जो भी कोई त्रुटि सामने आयेगी उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *