मेवात क्षेत्र को रेल की मंजूरी व अभूतपूर्व विकास के लिए किए गए प्रयासों के लिए नूँह में चौधरी ज़ाकिर हुसैन का हुआ जोरदार स्वागत

0

मेवात क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने नूँह में चौधरी ज़ाकिर हुसैन के सम्मान में समारोह आयोजित कर जताया आभार 
सम्मान समारोह में मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी के लोगों के अलावा नूँह शहर के सैंकडों प्रमुख मौजूद रहे 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । मेवात क्षेत्र (दिल्ली-सोहना-नूंह-फ़िरोज़पुर झिरका-अलवर) को रेलवे परियोजना में शामिल करके 2500 करोड़ रुपये की मंज़ूरी व नूँह जिले के अभूतपूर्व विकास के लिए प्रयासों के लिए नूँह शहर के प्रमुख लोगों व मेवात क्षेत्र के मौजिजों द्वारा शनिवार को नूँह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन के सम्मान में सम्मान-समारोह आयोजित कर उनका धन्यवाद व आभार जताया। नूँह निवास पर पहुंचनें पर लोगों ने चौधरी ज़ाकिर हुसैन का फूलमालाओं व पगड़ी बाँधकर जोरदार स्वागत किया तथा शाॅल भेंट कर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि वे इसी तरह मेवात क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात प्रयास करते रहें। मेवात क्षेत्र के प्रमुखों व शहर के मौजिजान ने कहा कि चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने पिछले दस वर्षों में मेवात क्षेत्र के विकास में प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने हर मंच पर मेवात क्षेत्र के लिए रेल लाईन, मेवात यूनिवर्सिटी जैसी बड़ी बड़ी माँगों को भाजपा सरकार के समक्ष रखा है। मेवात क्षेत्र को रेल परियोजना की मंजूरी भाजपा द्वारा दे दी गई है। आज शहरवासियों के साथ-साथ मेवात की 36 बिरादरी के प्रमुख लोगों ने उनके सम्मान में सम्मान-समारोह आयोजित कर उनका आभार जताया है। 

भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने शानदार स्वागत के लिए मेवात की 36 बिरादरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके सिर पर चौधर की जो पगड़ी मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी ने बाँध रखी है वो उनके लिए सर्वोच्च सम्मान है। इसकी ईज्जत को ना तो कभी झुकने दिया है और ना ही कभी झुकने देंगे। मेवात क्षेत्र के विकास व रोजगार के लिए उनके परिवार ने चौधरी मौo यासीन खाँ साहब व चौधरी तय्यब हुसैन साहब ने हमेशा बड़ी बड़ी योजनाएँ देने का काम किया है। हमेशा 36 बिरादरी के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ी है। अपने दादाजी मरहूम चौधरी यासीन खाँ व वालिद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलते हुए मेवात क्षेत्र के विकास व भलाई के लिए कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र के लोगों द्वारा हौंसला ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। 

 चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने रेल की मंजूरी के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का तहेदिल से शुक्रिया व आभार जताया। 

उन्होंने कहा कि मेवात वासियों की यह वर्षों पुरानी मांग थी। जिसका कांग्रेस सरकार व उनके नेताओं ने कई बार मजाक उड़ाने का काम किया था। 

ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि जब वे 2014 में नूँह से विधायक बने थे तो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा शीर्ष नेतृत्व के सामने मेवात क्षेत्र की प्रमुख माँगों के साथ-साथ यात्री रेल लाईन की माँग को हर मंच चाहे विधानसभा हो या फिर विधानसभा के बाहर हो, मेवात विकास बोर्ड की बैठकों आदि में रखा था और अपने वालिद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के सपने को जीवित रखा था। 

भाजपा सरकार ने इसे मंजूर करके मेवात क्षेत्र के विकास में सैंकडों पहिए और लगाने का काम किया है। यह रेलवे लाईन मेवात क्षेत्र के संपूर्ण विकास में मील का पत्थर साबित होगी। 

उन्होंने कहा कि मेवात के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहिए लगाए थे, जिसे आज उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शानदार तरीके से रफ्तार दे रहे हैं।

   इस अवसर पर सरदार जसबीर सिंह मलिक, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, हरीश शर्मा बाॅबी, शादाब अली नकवी, जगन सिंह पार्षद मनोज कुमार मलाई, नीरज नूँह, काकू, मनोज टिनू, नितिन वरमानी, भानू शर्मा हसनपुर, योगेश शर्मा, जमालू पूर्व सरपंच जयसिंहपुर, नसरू सरपंच कोंतलाका, हाजी फते मौo, कुलवंत बघेल, कृष्ण प्रधान, याकूब सरपंच मेवली, डाॅo हनीफ सरपंच, जुम्मा पूर्व सरपंच दिहाना, हन्नान भादस, फखरूद्दीन सरपंच शादीपुर, सुंदर पहलवान चेयरमैन ईंडरी, राजू सरपंच छछेड़ा, अमर सिंह सरपंच छपेड़ा, प्रकाश सरपंच, जाकिर भडंगाका, जमील सरपंच चंदेनी, सद्दाम हुसैन पूर्व चेयरमैन, खुर्शीद सरपंच निजामपुर, अय्यूब नंबरदार , मुबीन सरपंच, जुनेद पार्षद, उम्मर मालब, हाजी मद्दीन, अदम सरपंच, आसू पहलवान घासेड़ा आदि के अलावा सैंकडों गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *