भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने डॉ. सतीश पूनिया को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने राजस्थान के जिला भरतपुर के पूंछरी का लौठा स्थित श्री श्रीनाथ जी मंदिर परिसर में आयोजित “स्नेह मिलन” कार्यक्रम में शिरकत की। यह भव्य आयोजन हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया के जन्मदिवस एवं दीपावली पर्व के अवसर पर आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने डॉ. सतीश पूनिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि डॉ. पूनिया का नेतृत्व और कार्यशैली भाजपा संगठन को मज़बूती प्रदान कर रही है तथा जनसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय है।
इस अवसर पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन की धर्मपत्नी श्रीमती नसीमा हुसैन एडवोकेट भी उनके साथ मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम स्थल श्री श्रीनाथ जी मंदिर परिसर दीपों की रोशनी और उत्साह से जगमगा उठा। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और पार्टी एकता एवं जनसेवा के संकल्प को दोहराया।
