चौधरी ज़ाकिर हुसैन व मास्टर हारून ने नूँह में प्रस्तावित तब्लीगी इज़्तिमा की तैयारियों का लिया जायजा

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | 24 से 26 अक्तूबर को ईदगाह,नूँह में तब्लीगी इज्तिमा प्रस्तावित है जिसमें हज़रत मौलाना साद साहब तशरीफ़ लाएंगे
ज़ाकिर हुसैन व इज़्तिमा की कमेटी ने कई विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बनाई इज्तिमा की तैयारियों की योजना
आगामी 24 से 26 अक्तूबर को नूँह की ईदगाह मस्जिद में तीन दिवसीय तब्लीगी इज़्तिमा प्रस्तावित है, जिसमें हज़रत मौलाना साद साहब शिरकत करेंगे।
मंगलवार को यासीन मेव डिग्री कॉलेज व ईदगाह, नूंह में ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के अध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन, पूर्व विधायक व इज़्तिमा कमेटी के सदस्यों जिनमें प्रमुख रूप से अमीर-ए-जमात मास्टर हारून, मास्टर इरफान, हाफिज जकरिया, मास्टर कुतबुद्दीन, हाफिज लुकमान आदि के साथ तब्लीगी इज़्तिमा की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन व इज्तिमें की कमेटी के सदस्यों के साथ सिंचाई विभाग के एक्स ई एन मुकुल कथूरिया, कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ऐजाज अहमद, नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सूबे सिंह,जे ई परवेज खान आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर इज्तिमें की तैयारियों को लेकर योजना बनाई।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने तब्लीगी इज्तिमें की कमेटी के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि इज़्तिमा को कामयाब बनाने के लिए उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वे उसे पूरी तरह निभाएंगे। इज़्तिमा की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी । हरियाणा सरकार का और उनका पूरा सहयोग मिलेगा जैसा कि हाल में संपन्न फ़िरोज़पुर झिरका के जलसे में हुआ था ।
उल्लेखनीय है कि ईदगाह, नूँह में हर वर्ष तीन दिवसीय तब्लीगी इज़्तिमा का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई लाख लोग शामिल होते हैं। तब्लीगी इज़्तिमा में नूँह शहर के साथ-साथ मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी के लोग मिलजुल कर सहयोग करते हैं। पिछले दिनों फिरोजपुर झिरका में भी तबलीगी जलसे का शानदार कामयाब आयोजन हुआ था जिसमें कई लाख लोगों ने शिरकत की थी।