होडल में चौधरी हर्ष कुमार ने किया चौबीसी महापंचायत का आयोजन

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | चुनाब को लेकर होडल में चौबीसी महापंचायत का आयोजन किया गया ! इस महापंचायत में आए लोगों ने कहा की पूर्व मंत्री चौधरी हर्षकुमार को कांग्रेस की टिकट पर भारी महुमत से जिताएंगे ! लोगों ने कहा की  अगर कांग्रेस पार्टी ने हर्ष कुमार को टिकट नहीं दिया तो उसके बाद इसका निर्णय करेगी चौबीसी पाल की जनता करेगी की हर्ष  कुमार चुनाव लड़ाया जाए या नहीं ! इस महापंचायत की अध्यक्षता सौंध गाँव के पूर्व सरपंच चौधरी ऐटम ने की ! इस महापंचायत में हजारों लोगों ने हिस्सा  लिया ! होडल के  गोविंदम पैलेस में होडल क्षेत्र की चौबीसी पाल के तत्तवावधान में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अलावा आसपास के दर्जनों गावों के हजारेां पंच,सरपंच और मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया। इस महापंचायत  की अध्यक्षता गाँव सोंध के पूर्व सरपंच चौधरी ऐटम  ने की ! इस अवसर पर पूर्व सिंचाई मंत्री चौ. हर्षकुमार मुख्यरूप से मौजूद रहे। महापंचायत में पहुंचे लोगों ने स्पष्ट ऐलान कर दिया कि अगर कांग्रेस पार्टी हथीन विधानसभा क्षेत्र से चौ.हर्ष कुमार को पार्टी का टिकट देती है तो जनता उन्हें भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। अगर पार्टी ने किसी अन्य को टिकट दिया तो  इसका निर्णय चौबीसी पाल करेगी की चौधरी हर्ष कुमार को चुनाव लड़ाया जाए या नहीं !  पंचायत में चौ.हर्ष कुमार ने लोगों से कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह इलाके का इतना विकास करेंगे कि आज तक किसी भी राजनेता ने ना तो कभी किया और ना ही करेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि चुनावों का समय आ चुका है। कार्यकर्ता हथीन विधानसभा क्षेत्र में अपने अपने रिस्तेदारों के यहां और यार दोस्तों के पास  पहुंचें और एकजुट होकर प्रचार में जुट जाएं। हर्ष कुमार ने कहा की जो गाँव आजकल होडल विधान सभा क्षेत्र में आ गए जिसमे गाँव सौंध , बंचारी , मित्रोल , औरंगाबाद ,आधी गाँव शामिल हैं यह सभी गाँव पहले हथीन विधान सभा क्षेत्र में आते थे और उन्होंने इन गावों में अपने समय में बहुत कार्य कराए और लोगों को उन्होंने सिचाई मंत्री रहते हुए पानी की कमी कभी नहीं रहने दी थी हथीन हो या होडल ,पलवल हो सभी क्षेत्रों के रजवाहों ने नहरों में उनके शाशन काल में किसानों को सिचाई के लिए भरपूर पानी मिला था ! उन्होंने कहा की सभी गावों में उन्होंने उस समय रास्तों को पक्का कराया , स्कूलों को अपग्रेड कराया और हर गाँव में पिने का पानी लेकर आए थे लेकिन आजकल ना तो किसानो को सिचाई  रहा है और नहीं पिने के लिए ! वर्षों पहले होडल और हथीन क्षेत्र में जिन ड्रेनों में पानी पहुंचाया गया, आज उन्हीं ड्रेनों से किसान सिंचाई कर उन्नत और खुशहाल हो रहे हैं। लगातार पानी मिलने से जहां जोहडें लवालव हो गई थीं,वहीं  क्षेत्र का वाटर लेवल भी बढा। जिन क्षेत्रों में पहले कोई भी फसल पैदा नहीं होती थी, आज उन्हीें खेतों में सभी फसलें लहलहाती हैं। सिंचाई मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने पंजाब के तत्तकालीन सिचाई मंत्री से मुलाकात कर हरियाणा प्रदेश के लिए भागड़ा डेंम से एक हजार क्यूसेक पानी देने का काम किया।  उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नेता नीयत और नीति सही है और वह दिल से जनता के काम करने की इच्छा रखता है तो कोई भी काम रुकता नहीं है। उन्होंन क्षेत्र की 36 बिरादरी की जनता से हथीन विधानसभा क्षेत्र में उनके पक्ष में प्रचार कर हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। जिस पर महापंचायत में मौजूद लोगों ने भी उन्हें भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया।  पंचायत में शहर होडल के अलाव गांव बंचारी, मर्रोली, मीत्रोल, औरंगाबाद, भिडूकी,गढ़ी पट्टी,रोहता पट्टी ,अंधुआ पट्टी ,गाँव सौनहद,बांसवा,हसनपुर, करमन, डकोरा, भुलवाना, सराय,खटैला, दीघोट,विजयगढ़, खिरबी, बोराका, सीहा, हताना,कोटवन सहित यूपी के विभिन्न गावों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *