असमय तथा टुकडों में किए जा रहे नाला निर्माण से बनी अव्यवस्था, चुनावी सरगर्मियां बढने से बने सडक जाम के हालात

0

Oplus_131072

फिलिंग स्टेशनों व एसडीजेएम कोर्ट का गेट अवरूध, एसडीओ ने दिया चुनाव के बाद कार्य पूरा करने का आश्वासन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| कनीना में असमय किए जा रहे नाले निर्माण को लेकर चंहुओर परेशानी का आलम बना हुआ है। टुकडों में कछुआ गति से नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है तो दूसरी ओर आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेजी से बढती जा रही हैं। चुनावी प्रचार वाहन तथा राजनेताओं के वाहन ईधर-उधर आने-जाने पर नाला निर्माण कार्य के चलते सडक जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। प्रबुधजनों अधिवक्ता मनोज कुमार, वीरेंद्र बोस, सत्यवीर सिंह का कहना है कि लोकनिर्माण विभाग की ओर सेे असमय नाले का निर्माण कार्य शुरू किया है जबकि ये कार्य बारिश से पहले पूरा किया जाना चाहिए था। नाला निर्माण एवं बारिश के चलते कनीना में सडक मार्ग का बुरा हाल हुआ पडा है। आनन-फानन में नाॅर्मस को ताक पर रखकर बिना तकनीकी व्यक्ति की उपस्थिति में बिना लेवल के आडा-तिरछा नाला बनाया जा रहा है। फिलिंग स्टेशनों के सामने रास्ता खुदाई करने पर वाहनों को तेल डलवाने में दिक्कत आ रही है, सब डिवीजनल कोर्ट गेट अवरूध होने से लाॅयर्स व क्लाइंट के आने-जाने में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। इसी प्रकार गाहडा मोड के समीप नाले की खुदाई करने से यातायात व्यवस्था फेल हो रही है। उन्होंने नाले निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री पर भी सवाल खडे कर सरकारी सरकारी राशि को खुर्द-बुर्द करने के आरोप लगाए हैं।
वर्सन एसडीओ
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस नाले का बजट कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग के बजट में शामिल था। उन्हाणी से लेकर रेवाडी मोड टी-प्वाईंट तक सडक के दोनों ओर नाले का निर्माण कार्य किया जाना है। उसके बाद जन स्वास्थ विभाग के अधिकारी कोटिया वाली सीवरेज लाईन में कनेक्सन करेगें। उन्होंने बताया कि नाला निर्माण करते समय कर्मचारी यातायात व्यवस्था का ध्यान रखेगें तथा रास्ते का क्रासिंग अवकाश वाले दिन खुदाई कर उसे शीघ्रता से पूरा करेगें। भीडभाड को देखते हुए नाले का बाकी कार्य चुनाव के बाद पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *