प्रत्याशी का भाग्य नहीं, रेवाड़ी का भाग्य बदलें : सोमाणी 

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी | विजय अभियान के तहत राष्ट्रीय नवचेतना मंच के संयोजक  जननेता विजय सोमाणी ने गांव मांढैया, जोनावास, बुडाना, बुडानी का दौरा किया व आमजन से संपर्क साधा। ग्रामीणों ने भी माला पहनकर गर्म जोशी से सोमाणी जी का स्वागत किया ओर गांव में पहुंचने पर अभिनंदन किया व सोमाणी जी के समर्थन में नारे लगाए और आगामी चुनाव में भरपूर समर्थन देने का वादा किया। श्री सोमाणी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेवाड़ी विधानसभा में गांव और शहर की जो दुर्दशा हो रही है वह किसी से छुपी नहीं है, टूटी सड़के, जल भराव, बेरोजगारी इन मुद्दों को मंच प्रखरता से उठता रहा है, जिसका परिणाम यह है कि लोग अब जागरुक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि यह चुनाव हमें किसी प्रत्याशी का भाग्य तय नहीं करना बल्कि  इस इलाके का भाग्य तय करना होगा और यह तभी संभव होगा जब कोई ईमानदार योग्य व्यक्ति सत्ता  में आए और छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर चले। उन्होंने कहा कि आप सभी के समर्थन से 2024 में विधायक बनने का मौका मिला तो अपने संकल्प पत्र के अनुसार रेवाड़ी में मेडिकल कॉलेज, एम्स की स्थापना करवाएंगे। जो भी सरकार बनेगी उनसे गांव मनेठी में ओपीडी शुरू करने की मांग रखेंगे। रेवाड़ी में प्रस्तावित 7 बाईपास का निर्माण कराएंगे। रेवाड़ी में एक पासपोर्ट कार्यालय, हाई कोर्ट ब्रांच की स्थापना, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के कर्ज माफी योजना, एमएसपी लागू करवाना, रेवाड़ी के आसपास एयरपोर्ट का निर्माण, महिलाओं के हितो की पूर्ण सुरक्षा व 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग को उठाएंगे। सरकारी स्कूलो व अस्पताल में सुधार करवाना, अवैध हथियार व नशीले पदार्थों पर रोग लगवाना व उनके उद्गम स्थान को सील करवाना और हरियाणा व भारत सरकार से आया पैसा ईमानदारी से लगवाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दशकों से केवल दो ही परिवार रेवाड़ी की राजनीति में सत्ता सुख भोग रहे हैं इसका यह परिणाम हुआ कि इलाके को दयनीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अनेकों विकास कार्य रुके हुए हैं। इलाके में स्कूल और कॉलेज की कमी के चलते विद्यार्थियों को अन्य स्थानों के लिए पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस मौके पर देवेंद्र नंबरदार, नवल सिंह, प्रदीप कुमार सहबाजपुर, देवेंद्र कुमार फौजी, राजाराम, नेहरू लाल, कैहर सिंह, दाताराम, रमेश कुमार, सुभाष यादव, रामवीर, प्रमोद, राजेंद्र, सतीश कुमार अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *