फैडरेशन कप में चंचल जाखड़ ने जीता गोल्ड मैडल
City24news@हेमलता
पलवल | बेटियां पढाई में नहीं अपितु खेलों में भी प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में जींद के नरवाना में आयोजित हुए अंडर-20 हरियाणा फैडरेशन कप में एनजीएफ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा चंचल जाखड़ ने 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर कॉलेज का ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा का रविवार को कॉलेज में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
कॉलेज के खेल विभाग के एचओडी जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि हरियाणा के जिला जींद के नरवाना में आयोजित हुए हरियाणा फैडरेशन कप प्रतियोगिता में एनजीएफ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा चंचल जाखड़ ने अंडर-20 दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें चंचल जाखड़ ने 800 मीटर व 1500 मीटर दौड में अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया। इससे पूर्व भी एमडी यूनिवर्सटी रोहतक की ओर से कराए गए इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में चंचल जाखड़ दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है। छात्रा के रविवार को कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज के सीईओ अश्विनी प्रभाकर ने बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढऩे का आर्शिवाद दिया। खिलाड़ी चंचल जाखड़ ने बताया कि अब वह नैशनल गैमों की तैयारी में जुटी हुई है, उसका लक्ष्य है कि ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मैडल लेकर आए। इसके लिए वह रोजाना कॉलेज में एचओडी जितेंद्र तेवतिया की देखरेख में कड़ा परिश्रम करने में अभी से जुटी हुई है। इसी परिश्रम का नतीजा है कि वह फैडरेशन कप में पहला स्थान प्राप्त कर पाई है। विजेता छात्रा के कॉलेज पहुंचने पर डॉयरेक्टर डॉ. शरद कौशिक, डॉयरेक्टर एफएम रेडियो दिप्ती शाह, सीईओ राजेश प्रभाकर, डीन नेहा शर्मा व डॉ. प्रिया रावत ने चंचल का कॉलेज में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। खेल अधिकारी (एचओडी) जितेंद्र तेवतिया ने कहा कि चंचल जाखड़ कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है, अभी उसके पास खेलों में निखार लागने के लिए काफी समय है, चंचल एक दिन अपने मुकाम को अवश्य हासिल करेगी।