नपा कनीना की चेयरपर्सन ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर विभिन्न विकास परियोजनाओं पर किया विचार-विमर्श

Oplus_131072
-महेंद्रगढ-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे को फोरलेन तथा कनीना में बाइपास बनाए जाने की अहम आवश्यकता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने अटेली हलके की विधायक एवं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से उनके चंडीगढ कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कनीना नपा क्षेत्र एवं अटेली हलके की विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। नपा चेयरपर्सन ने आरती सिंह राव से कहा कि लगातार बढते यातायात दबाव के कारण महेंद्रगढ-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे नम्बर 24 छोटा पड रहा है। तत्काल इस मार्ग को फोरलेन करने की अहम आवश्यक्ता है। इसके साथ-साथ कनीना में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कनीना में कंडम हो चुके बस स्टैंड भवन को गिराने के बाद उसका पुननिर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे यात्रियों को भीषण गर्मी में अस्थाई टीनशैड के नीचे रहकर बसों का इंतजार करना पड रहा है। डीएवी इंजीनियरिंग काॅलेज के नाम पट्टे पर दी गई 58 एकड़ भूमि विवाद का समाधान करने को कहा। इस भूमि पर बने भवन में वर्तामन समय में न तो डीएवी इंजीनियरिंग काॅलेज संचालित है ओर न ही पब्लिक स्कूल। भवन भी समयानुसार कंडम होने के कगार पर है। कनीना में जलभराव से निजात दिलाने के लिए कालर वाला एवं होली वाला जोहड़ की सफाई व सीमांकन करवा कर चारदीवारी करवाने तथा आधुनिक खेल परिसर का निर्माण करवाने सम्ंबधी विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। जिन पर मंत्री आरती सिंह ने प्राथमिकता के आधार पर उपरोक्त कार्य पूरे करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कनीना सहित अटेली हलके के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी।