चेयरमैन जगदेव यादव ने अपने पुत्र के विवाह में करोड़ों रुपये का दहेज लौटाकर दहेज प्रथा पर की करारी चोट

-नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के कंवर सिंह, कोसली के अनिल डहिना सहित हजारों नागरिकों की उपस्थिति में लिया साहसिक निर्णय
-क्षेत्र की गौशालाओं को भी दिया लाखों रुपए का दान
-जिलेभर में चल रही दहेज रहित शादी की चर्चाएं
City24News/अनिल मोहनिया
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव ककराला में आयोजित विवाह समारोह में एसडी ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन जगदेव यादव ने कीमती सामान व दहेज लौटकर प्रेरणादायी मिसाल कायम की है। जिसकी चर्चा समूचे क्षेत्र में चल रही है। विद्यालय में विद्यार्थियों को नशाखोरी व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई को समूल नष्ट करने की शिक्षा देने वाले विद्यालय के चेयरमैन ने इसकी पहल स्वयं से की है। जिससे हजारों अभिभावक भी प्रेरणा ले रहे हैं। बता दें कि जगदेव यादव के सुपुत्र राजकुमार का विवाह आगामी 11 दिसंबर को सीगडा निवासी सुरेंद्र सिंह यादव की पुत्री मनीषा के साथ होना तय है। जिसके दृष्टिगत हाल ही में लग्न समारोह का आयोजन किया गया। एसडी कैंपस में आयोजित इस समारोह में वधू पक्ष की ओर से करोड़ों रुपये की राशि एवं फर्नीचर तथा इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान देने की पेशकश की गई। जिसे जगदेव यादव ने अपने पूर्वजों एवं बुजुर्गों द्वारा स्थापित किए आदर्शों पर चलते हुए उक्त राशि एवं सामान ससम्मान वापस लौटा दिया। उन्होंने जैसे ही माइक से दहेज न लेने की घोषणा की त्यों ही पंडाल में इस साहसिक निर्णय की चर्चाएं चल पडी। इस समारोह में नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह, अनिल यादव विधायक कोसली, अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव , पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह के अलावा ब्यूरोक्रेट्स तथा विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी, क्षेत्र के सरपंच,पंच, नंबरदार उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का भी शुभकामना संदेश भी पढकर सुनाया गया। जगदेव यादव ने अपने परिवारजनों व साथियों की भावनाओं की कद्र करते हुए बिना दहेज शादी करने की बडी मिसाल कायम कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने गायों की सेवा के लिए भोजावास, बुचावास, कनीना, बागोत, खुडाना में संचालित गौशालाओं को भी दिल खोलकर लाखों रूपये का दान दिया। दहेज रहित इस विवाह को लेकर जिलेभर में चर्चाएं जारी हैं। दिलचस्प बात है कि जगदेव यादव का पुत्र राजकुमार का शिक्षण संस्था, समाज में अहम स्थान हैं वहीं सुरेंद्र सिंह की पुत्री मनीषा भी वीएस, वेटनरी सर्जन के पद पर कार्यरत है। इस शादी को आदर्श शादी के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, विकास यादव, गोविंद सिंह, छोटेलाल, दिनेश जेलदार, जेपी कोटिया चेयरमैन,कुलदीप यादव,राजपाल यादव,जवाहर सिंह दूहन, पवन सिंह तंवर,प्रमोद शास्त्री,मनीष राव ,कृष्ण यादव,प्रदीप मालड़ा, डॉ नरेंद्र यादव, डाॅ कर्मवीर यादव, सुनील यादव, जितेंद्र यादव, कर्नल बृज किशोर,सुमित कुमार,रामेश्वर दयाल, रामनिवास, वीरेंद्र दीक्षित सरपंच,कैलाश ठेकेदार करीरा, सुनील कुमार नंबरदार, सतीश आर्य, अतर लाल सहित हजारों नागरिक उपस्थित थे।
कनीना-दहेज न लेने की घोषणा करते चेयरमैन जगदेव यादव व समारोह में उपस्थित विधायक ओमप्रकाश यादव।
