मोलडनाथ मेले में आई दो महिलाओं के साथ घटित हुई चेन स्नेचिंग की घटना

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव कोटिया निवासी महिला मधु सहित एक अन्य महिला की चेन स्नेचिंग हो गई। वह 10 मार्च को कनीना में आयोजित बाबा मोलड नाथ मेले में दर्शन करने गई थी। मंदिर में जब वह अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही थी तो भीड होने के चलते किसी ने उनके गले से चेन तोड ली। इतना ही नहीं कनीना के वार्ड 5 निवासी सुशीला की चेन भी अज्ञात चोरों ने उडा दी। कनीना शहर थाना पुलिस ने महिलाओं की शिकायत के आधार पर अज्ञात चेन स्नेचरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।