चचंल जाखड़ ने जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान हासिल

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | एनजीएफ कॉलेज की छात्रा चचंल जाखड़ ने करनाल में आयोजित जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 15 सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया। कॉलेज की छात्रा का मंगलवार को कॉलेज में पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। छात्रा ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

एनजीएफ कॉलेज के खेल निदेशक जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि करनाल में आयोजित हुई जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा चंचल जाखड़ ने 1500 मीटर दौड़ पहला स्थान प्राप्त किया। छात्रा का दौड़ में पहला स्थान प्राप्त करने पर नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भी चयन किया गया है। प्रतियोगिता में दर्जनों कॉलेजों के सैकडों बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने पर छात्रा का कॉलेज में पहुंचने पर कॉलेज के सीईओ अश्विनी प्रभाकर, डॉयरेक्टर डॉ. शरत कौशिक, रेडियो (एफएम) की डॉयरेक्टर दिप्ती शाह व कोच अशोक देशवाल ने जोरदार स्वागत किया और अच्छे भविष्य की कामना की। छात्रा चचंल जाखड़ ने बताया कि उसका लक्ष्य पीटी ऊषा की तरह दौडक़र देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करना है। जिसके लिए वह रोजाना अभ्यास भी कर रही है। इस अभ्यास में जहां कोच उनकी मद्द करते है, वहीं कॉलेज मैनेजमेंट व खेल निदेशक जितेंद्र तेवतिया का महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *