एचएसएससी के निर्देशानुसार व्यवस्थापूर्ण ढंग से किया सीईटी परीक्षा का आयोजन – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

– नया बस स्टैंड नूंह पर बस में सवार परीक्षार्थियों से किया सीधा संवाद
– कहा, रोडवेज विभाग के अधिकारी, बस चालक व परिचालक कर रहे हैं प्रशंसनीय कार्य।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीईटी परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से करवाने के संबंध में स्पष्टï निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन ने इन आदेशों की अनुपालना में सभी चाक-चौबंद प्रबंध सुनिश्चित किए और शांतिपूर्ण व व्यवस्थापूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन करवाया गया।
उपायुक्त ने रविवार को सुबह से ही सीईटी परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं का पुन: निरीक्षण किया। वे सबसे पहले नया बस स्टैंड नूंह पहुंचे और सीईटी परीक्षा के लिए जिन परीक्षार्थियों को दूसरे जिलों पलवल व फरीदाबाद में भेजने संबंधी व्यवस्थाएं देखी। उपायुक्त ने बस में सवार परीक्षार्थियों से परीक्षा के संबंध में विस्तारपूर्वक बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को झिझकने व शरमाने की आवश्यकता नहीं है। अगर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वह तुरंत प्रशासन के अधिकारियों, कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर सकता है। फोन आने पर परीक्षार्थी को तुरंत सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक परीक्षार्थी का पूर्ण रूप से सहयोग करने लिए तैयार है।
उन्होंने बताया कि पलवल व फरीदाबाद में भी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक भेजने की समुचित व कारगर व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षार्थियों को बहुत ही सहूलियत व सहजता के साथ परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है और यह सभी कार्य रोडवेज विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, बस चालक व परिचालक पूरी सक्रियता से कर रहे हैं, जोकि सराहनीय है।
उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बस स्टैंड नूंह के साथ जिला में बनाए गए 9 कलस्टर पर भी हेल्प डेस्क स्थापित कर परीक्षार्थियों का बस रूट व परीक्षा केंद्रों संबंधी मार्गदर्शन किया गया। प्रात:कालीन व सायं:कालीन सत्र की सीईटी परीक्षा के लिए बहुत ही सुविधाजनक तरीके से परीक्षार्थियों को बस में बैठाकर पलवल व फरीदाबाद भेजा गया। हेल्प डेस्के के माध्यम से सभी को पूरा रूट समझाया गया और बताया गया कि पलवल व फरीदाबाद में परीक्षा केंद्र तक पहुचंने के लिए आगे भी शटल बस सेवा मिलेगी, जो उन्हें परीक्षा केंद्रों के नजदीक ड्रॉप करेगी।
उपायुक्त ने किया सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने 27 जुलाई को दूसरे दिन आयोजित हुई सीईटी परीक्षा के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं व प्रबंधों का निरीक्षण करने हेतु परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों व ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट से परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी ली व उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने गलती से दूसरे परीक्षा केंद्र में पहुंच जाने वाले कुछ परीक्षार्थियों की भी मदद की और उन्हें अधिकारियों की गाड़ी से उनके सही परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं व प्रबंध दुरूस्त पाए।