सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा 

0

गरीब लोगों को स्थाई और गुणवत्ता वाले आवास प्रदान करना है योजना का उद्देश्य : प्रदीप अहलावत
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला में बनाए जाएंगे कुल 4543 घर 
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 138000 रूपए की मिलेगी आर्थिक सहायता

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना-ग्रामीण एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों को स्थायी और गुणवत्ता वाले आवास प्रदान करना है। प्रदीप अहलावत लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

प्रदीप अहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिला में कुल 4543 घर बनाए जाएंगे जिसमें खंड फिरोजपुर झिरका के गांव में 846, खंड इंडरी के गांवों में 7, खंड नगीना के गांवों में 642, खंड नूंह के गांव में 407, पिनगवां के गांव में 1051, पुनहाना के गांव में 1540 आवास बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 138000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता तीन किस्तों में लाभार्थी को उपलब्ध करवाई जाती है पहली किस्त में 45000 रूपए दिए जाते हैं दूसरी किस्त में 60000 रूपए दिए जाते हैं तथा तीसरी किस्त में 33000 रूपए की सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य योजना के कार्यान्वयन, लाभार्थियों की पहचान, वित्तीय आवंटन, और कार्यों की निगरानी करना है। योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर घर मिल सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश, फंड वितरण, ग्रामीण इलाकों में निर्माण की स्थिति रिचार्ज करना आदि निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *