किसान, गरीब, कमजोर व महिला कल्याण के लिए समर्पित केंद्र व राज्य सरकार : मंत्री सीमा त्रिखा
जनकल्याण के अनके कार्य करके राज्य सरकार ने प्रस्तुत की मिसाल
मौजूदा राज्य सरकार ने मेवात क्षेत्र के विकास के लिए दिया बड़ा वित्तीय सहयोग
प्रदेश भर में 125 नए स्कूल भवनों का किया जाएगा शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर की 17वीं किस्त
City24news/सुनील दीक्षित
नूंह | हरियाणा के शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि केंद्र व राज्य दोनों सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर व महिला कल्याण के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। सीमा त्रिखा आज शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नल्हड़ नूंह के ऑडिटोरियम में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं को बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया है। कमजोर व पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री नई-नई नीतियों को बनाकर उन्हें लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर एक बात यह दर्शाती है कि वह एक गरीब परिवार के बेटे हैं और उनका पूरा जीवन देश व गरीब के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बीमारी से बचाने के लिए देश में उज्ज्वला योजना लागू की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपने लगभग साढ़े नौ साल के कार्यकाल में जनकल्याण के अनेक कार्य करके पूरे देश में एक मिसाल प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जहां गरीबी की रेखा 1 लाख 80 हजार रुपए निर्धारित की गई है। जबकि अन्य राज्यों में यह 1 लाख 20 हजार है। सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जा रहा है। पूरी व्यवस्था में पारदर्शिता को लाया गया है। सरकार समाज के हर एक वर्ग के सम्मान व स्वाभिमान का ध्यान रखकर कार्य कर रही है। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने मेवात क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा वित्तीय सहयोग दिया है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में 125 नए स्कूल भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल भवन में सोलर सिस्टम लगाना चाहिए, इससे जो पैसा बचेगा उसे शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेवात क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इससे पहले उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण को सुना। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने उनका पुष्पगुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया। किसान विभाग के उपनिदेशक विरेंद्र देव आर्य ने कार्यक्रम में मेहमानों का स्वगात किया। इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह विशाल, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, एलएफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष भानीराम मंगला, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, सहित अन्य अधिकारीगण, किसान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।