बिहार चुनाव नतीजों पर नूंह में जश्न, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों संग मनाई जीत की खुशी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए गठबंधन की बढ़त और जीत के संकेत मिलते ही नूंह जिले में भी जश्न का माहौल देखने को मिला। नूंह भाजपा जिला कार्यालय झिर कमल पर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता और नेता एकत्रित होने लगे। जैसे ही जीत के रुझान मजबूत हुए, माहौल उल्लास और उत्साह से भर गया।
कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए खुशियां मनाईं और जमकर आतिशबाजी की। सभी ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी और इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व एनडीए की नीतियों की जीत बताया।
जिला कार्यालय पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और स्थिर सरकार पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम एनडीए की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता के भरोसे को दर्शाता है।
सुरेंद्र सिंह के साथ भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने नाच-गाकर और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी व्यक्त की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिहार के परिणामों ने पूरे देश में भाजपा और एनडीए समर्थकों में नया उत्साह भर दिया है।
नतीजों के बाद नूंह जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर गजब की खुशी देखने को मिली। कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत संगठन की मेहनत और नेतृत्व की मजबूत रणनीति का परिणाम है।
जिला कार्यालय झिर कमल पूरा दिन उत्सव के रंग में रंगा रहा और माहौल देर शाम तक जश्न से गूंजता रहा।
