आरएसएस के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर कनीना में मनाया गया उत्सव

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आरएसएस के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर रविवार को कनीना में उत्सव का आयोजन किया गया। पथ संचलन,शस्त्र पूजन व मिलन समारोह को लेकर आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य कार्यवाह शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि बाबा मोलड़नाथ आश्रम के समीप दुर्गा माता मंदिर तालाब परिसर में सुबह साढे आठ बजे आयोजित इस समारोह में संघ के पदाधिकारी, सदस्य व सामाजिक लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आरएसएस की स्थापना के एक सौ वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ पथ संचलन बस स्टैंड व बाजार से होता हुआ वापस वहीं पंहुचा। उन्होंने कहा कि संघ सदस्यों ने देश हित व समाजहित में कार्य करते हुए नयी बुलंदियों को छुआ है। इस मौके पर आरएसएस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कनीना-कनीना में पथ संचलन करते आरएसएस के कार्यकर्ता।