भगवान श्री दत्तात्रेय का जन्मोत्सव मनाया

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भगवान श्री दत्तात्रेय जी के जन्मोत्सव को दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा मुजेसर मैट्रो स्टेशन के समीप होटल ग्रांड हाईवे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रधान वीरेन्द्र गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया। जबकि मंच का संचालन युवा अनशनकारी एवं समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी, योगेश गोस्वामी, धर्मपाल गोस्वामी, रविन्द्र गोस्वामी, विनय गोस्वामी मौजूद रहे।
पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी ने समाज के मौजिज लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुट होने और समाज उत्थान के जोर-शोर से कार्य करने, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए कहा।
इस मौके पर फरीदाबाद दशनाम गोस्वामी समाज अध्यक्ष वीरेंद्र गिरी ने जल्द ही समाज की रजिस्टर्ड संस्था बनाकर सभी को एकजुट करने की बात रखी। समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी और पूर्व गोस्वामी समाज के प्रधान प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि गोस्वामी समाज की देश की संस्कृति को बचाने में और धार्मिक रूप से अहम भूमिका रही है परन्तु दुख: की बात है कि समाज की फरीदाबाद या इससे जुड़े जिलों में कही भी धर्मशाला नही हैं। साथ ही हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेगें और धर्मशाला के लिए स्थान की मांग रखेगें। साथ ही मुख्यमंत्री श्री सैनी के समक्ष आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम चुनाव में कम से कम दो सीटों गोस्वामी समाज देने की मांग भी करेगें।
इस मौके पर फरीदाबाद दशनाम गोस्वामी समाज अध्यक्ष वीरेंद्र गिरी ने सभी आए हुए पदाधिकारियों व सदस्यों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मामन गिरी, प्रवीन गिरी, पारस गिरी, अनिल गिरी, विनय गिरी, राजेन्द्र गौतम, नरेश, कृष्ण, मनीष, धीरज, सुनीता, अनिल, तुषार, डॉ प्रशांत गिरी, ऋतुराज, भारती, अवधेश, विक्की, भगवान गिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *