देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की 23वीं पुण्य तिथि मनाई

0

 City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | चौधरी बदरूद्दीन अड़बर पूर्व चेयरमैन प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जननायक जनता ने जेजेपी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अड़बर हाउस नूहँ में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की इस दौरन सर्व धर्म प्रार्थना सभा की आयोजित की गई जिसमें सभी पंथों के सभी धार्मिक आचार्यों ने अपने-अपने पंथ के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की इस अवसर पर चौधरी बदरूद्दीन अड़बर पूर्व चेयरमैन प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जननायक जनता ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने केवल देश की आजादी के लिए जेल काटी बाल्की, हरियाणा के मुख्यमंत्री व देश के उपप्रधानमंत्री के तौर पर किसान श्रमिक पिछडे खेतिहर मजदूर बुज़ुर्गों सहित तमाम वर्गों के हितोन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ बनाकर उन्हें लागू किया गया जिससे उनका जीवन बेहतर हुआ किसानों के ऋण माफ करके उन्हें भारतीय राजनीति में किसान हितैषी होने का सबसे बड़ा उदाहरण दिया चौधरी बदरूद्दीन अड़बर पूर्व चेयरमैन प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कहा कि चौधरी देवीलाल द्वारा बुजुर्गों के हित के लिए लागू की गई पेंशन योजना आज पूरे देश में बुजुर्गों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की श्रेणी में नजर बनी हुई है उनको कहा कि सभी को चौधरी देवीलाल के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज व देश को उन्नत बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्या और मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं में भी जेजेपी कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवीलाल की पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्व मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *