नगीना गोहरवाली चौक में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाए
भयमुक्त वातावरण के लिए गोहरवाली चौक में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात नगीना गोहरवाली चौक में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमेरा लगवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है । सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया की लम्बी अवधी (समय) से चौक पर शासन प्रशासन से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग कर रहे है ।ताकि चौक पर महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ आमजन भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। गोहरवाली चौक में रात्रि के समय में ही क्या दिन में भी आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है ।इस चौक में कई अपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसकी वजह से आमजन हमेशा भयभीत रहता है,अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है। शासन प्रशासन की घोषणा व योजना है,की आमजन भयमुक्त व विश्वास के साथ जीवनयापन करे।आमजन में भयमुक्त वातावरण व विश्वास की भावना को बनाए रखने के लिए अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से शासन प्रशासन गोहरवाली चौक में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से संपन्न सीसीटीवी कैमरा लगवाए ।जिसका पुलिस थाना नगीना व पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम से सीधा संबंध स्थापित किया जाए । जिससे की अपराध व अपराधियों पर तुरंत कार्यवाही कर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।शासन प्रशासन से मांग है की वे इस मांग को जल्द से जल्द मूर्तरुप प्रदान करे। ताकि चौक पर महिलाएं व आमजन भयमुक्त व सुरक्षित रह सके।