पूर्व जिला पार्षद के पति से हुई धोखाधड़ी
city24news@ब्यूरो फरीदाबाद ,जमीन बेचनेके नाम पर पूर्व जिला पार्षद के पति के साथ 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने जमीन के नाम पर हिन्दुजा हाउसिंग फाइनेंस से 55 लाख रुपये का लोन भी लिया हुआ था। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाने में दर्ज मामले के मुताबिक चंदावली गांव निवासी मोहन सिंह डागर ने बताया कि वह पूर्व जिला पार्षद पुष्पा डागर के पति है। उनके घर पर डीग गांव निवासी चन्दर अपने साथ परविन्दर सिंह आहूजा और उनकी पत्नी वीना आहूजा को लेकर आए। पहले भी कई बार वह दोनों से मिल चुके है। वीना आहूजा ने उनसे कहा कि वह अपनी गांव डीग की जमीन को बेचना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अभी उनके पास पैसा नहीं है। अगर वह अपने मिलने जुलने वाले लोगों से मिलकर जमीन को खरीद लेंगे। जिसके चलते वीना आहुजा ने अपनी जमीन का सौदा गांव चांदपुर जिला पलवल निवासी ब्रह्मा से 2 अगस्त 2021 को कर लिया। जिसकी रजिस्ट्री एक फरवरी 2022 को तय की गई। इस सौदे की जानकारी उनके पास थी। जिसमें वीना के खाते में 15 लाख ब्रह्मा व इन्द्रा देवी के खाते के द्वारा भेजे गए। कुछ दिन बाद पैसा आने के बाद 18 जुलाई 2022 को 45 लाख रुपये देकर अपने नाम से इकरारनामा करा लिया। पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा गया तो वीना आनाकानी करती रही। उसी दौरान उनको पता चला कि वीना आहुजा ने उसी जमीन का इकरारनामा गाजियाबाद निवासी धमेन्द्र भाटिया से कर लिया। आरोप है...