-221 रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया lCity24news/ब्यूरो बल्लभगढ़ l बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी आर्य समाज मंदिर में पंजाबी सेवा समिति ने दसवां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया l पूर्व कैबिनेट मंत्री बल्लभगढ़ के विधयाक मूलचंद शर्मा ने कहा की इस रक्तदान शिविर में लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पंजाबी सेवा समिति मानव समाज में बढ़-चढ़कर आगे आई है l मैं सभी पदाधिकारी और सदस्यगणों को बधाई देता हुँ l समिति पिछले अनेक वर्षों से जरूरतमंद रोगियों को रक्तदान देकर विशेष कार्य कर रही है l समिति के चेयरमैन प्रेम खटटर ने बताया की वर्तमान समय फरीदाबाद में रक्त की शॉर्टज थी जिसकी वजह से कोई रोगी रक्त की वजह से परेशान ना हो इसलिए हमने तत्काल रक्तदान शिविर का आयोजन किया l समिति के महासचिव दयानन्द विरमानी ने बताया की पंजाबी सेवा समिति 2015 से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है और हजारों यूनिट रक्तदान जरूरतमंद के लिए एकत्रित करके मानब सेवा में अपना कर्तव्य कर रही है l समिति के प्रधान ज्योति छाबड़ा के अनुसार रक्त का कोई विकल्प नहीं है एयर रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद में लगभग 250 थैलीसैमिक रोगियों के लिए निशुल्क रक्त का प्रबंधन करती