तिगांव के सरकारी अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विश्व मलेरिया दिवस मनाने के संदर्भ में गुरुवार को तिगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।City24news/ब्यूरोफरीदाबाद| डिप्टी सीएमओ मलेरिया डॉ. राम भगत के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ़ गजेंद्र अधाना ने की। अधाना ने बताया कि मलेरिया से कैसे बचा जा सकता है। मलेरिया मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारी है। इससे बचने के लिए अपने आस-पास मच्छरों को पैदा होने से रोकना चाहिए। मच्छर मुख्य रूप से पानी के आस-पास पैदा होते हैं।...