भारत भूषण ने अपनी टीम के साथ मांगा कृष्णपाल गुर्जर के लिए समर्थन
City24news/फरीदाबाद ब्यूरो फरीदाबाद| बल्लभगढ़ के आर्य नगर में बीजेपी के युवा नेता भारत भूषण और उनकी पूरी टीम द्वारा जन-जन के विकास की पदयात्रा कर जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा गया। इस दौरान जनता ने अथाह स्नेह, समर्पण एवं विश्वास दिखाते हुए फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कृष्ण पाल गुर्जर को 10 लाख से भी अधिक मतों से जिताने की हुंकार भरी। साथ ही राष्ट्र उत्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 400 पार के लक्ष्य के साथ फिर एक बार जिताने का भरोसा दिलाया। पदयात्रा कर भाई भारत भूषण ने समाज के हर वर्ग से आदरपूर्वक भेंट कर उन्हें भाजपा को वोट देने की प्रार्थना की। साथ ही विकसित फरीदाबाद के साथ समृद्ध बल्लभगढ़ की दिशा में काम करने की इच्छाशक्ति दिखाई। उन्होंने कहा, हम केवल बल्लभगढ़ के विकास की बात नहीं करते हैं, बल्कि इस क्षेत्र के समग्र विकास के साथ लोगों की खुशहाली, समृद्धि एवं उत्तम जीवन प्रदान करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। आप सभी का ये अटूट स्नेह एवं विश्वास 4 जून को प्रचंड मतों के साथ फिर एक बार कमल खिलाने की गवाही दे रहा है। पदयात्रा में उपस्थित टीम भारत के सभी कर्तव्यनिष्ठ सहयोगी एवं साथियों द्वारा बल्लभगढ़ की देवतुल्य जनता से स्नेहिल भेंट कर उनकी सेवा में निरंतर मौजूद रहने का विश्वास दिलाया। माताओं-बहनों को सुरक्षा दिलाकर “शक्ति के सम्मान” के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रतिज्ञा ली। सेवा सम्पर्क-हर दस्तक के तहत टीम भारत जन-जन तक पहुंचकर भाजपा की प्रचंड जीत के लिए समर्पित है। साथ ही जनसेवा से राष्ट्रसेवा के संकल्प को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। इस पदयात्रा में भारत भूषण जी के साथ बल्लभगढ़ विधानसभा के रमेश, अजय यादव, श्रीभगवान, सोनू शर्मा, पुष्पेन्द्र त्यागी, सुशील सेंगर, धर्मवीर कौशिक जी, संजय सैनी, आशीष भारद्वाज, राजकुमार राणा, रघु, भाई पप्पू, सतेंद्र चौधरी के साथ साथ साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में भारत भूषण के साथ हिस्सा लिया कृष्णपाल गुज्जर के लिए वोट मांगा।