नम्बरदारों के मानदेय से 2100 रूपये काटने पर नम्बरदार एसोसिएशन ने जताया विरोध
जिला उपायुक्त को सौंपा जायेगा ज्ञापन City24news/सुनील दीक्षितकनीना | महेंद्रगढ जिले के नम्बरदारों के मानदेय से 2100-2100 रूपये काटे जाने को लेकर उनमें सरकार के प्रति रोष बढ रहा है। नम्बरदार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जगदेव यादव सेहलंग ने बताया कि नारनौल व नांगल चौधरी तहसील के अंतर्गत नम्बरदारों को जून माह में दिए गए मानदेय से 2100-2100 रूपये काटे गए हैं। जिससे उनमें गहरा रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नम्बरदारों को पूरा मानदेय उपलब्ध करवाए नहीं तो आदोंलन की रूपरेखा तैयार कर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा। प्रधान ने कहा कि प्रत्येक माह उनका मानदेय बैंक खातों में डाला जाए। इस बारे में जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि नम्बरदारों के हितों को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है। जिससे उनमें नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने सरकार नम्बरदारों के मानदेय को 10 हजार रूपये तक बढाने,उन्हें लैपटॉप उपलब्ध करवाने तथा रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने की मांग की।