गाडियों की सेल-परचेज कार्यालय से दो लाख की नकदी चोरी
कनीना-रेवाडी रोड स्थित होटल के समाने घटित हुई घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-रेवाडी रोड स्थित एक निजी होटल के सामने बने गाडियों के सेल-परचेज के कार्यालय से अज्ञात चोर दो लाख रूपये की नकदी चोरी कर ले गए। इस बारे में वार्ड एक निवासी सुभाष चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को सांय करीब पौने तीन बजे कार्यालय से घर गया था। उनके कार्यालय में रखी छोटी अलमारी में दो लाख रूपये नकद बस वास्ते रखे हुए थे। सांय 5 बजे उन्होंने वापिस लौटकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था,उसमें रखे दो लाख रूपये गायब थे तथा कागजात बिखरे हुए थे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें एक व्यक्ति कार्यालय के अंदर घुसता दिखाई दे रहा है जो कुछ समय बाद ही बाहर आकर खिसक जाता है। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूधउकेस दर्ज कर छज्ञनबीन शुरू कर दी है।