नूंह जिले में जबरन धर्मांतरण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | तावडू में नाबालिक का कराया जबरन धर्मांतरण, हुआ मामला दर्ज पहले 4 दिन ओर अब 2 दिन की मिली पुलिस रिमांड।

रिमांड के दौरान जबरन कराया गया निकनामा भी किया बरामद। 

हरियाणा का अल्पसंख्यक जिला नूंह जबरन धर्मांतरण के मामले में एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस बार मौलाना ने हरियाणा के बजाय राजस्थान में ले जाकर नाबालिक लड़की का कराया जबरन धर्मांतरण। 

नूंह जिले के तावड़ू सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला अब धर्म परिवर्तन और फर्जीवाड़े से जुड़ गया है । डीएसपी तावड़ू अभिमन्यु लोहान ने बुधवार को प्रैसवार्ता कर खुलासा किया कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराकर उसका निकाह कराया गया। 

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी तारिक और मौलवी रईस उद्दीन को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी ने बताया कि हनुमान नगर खोरी कलां निवासी नाबालिग लड़की 20 अगस्त को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने 26 सितंबर को थाना सदर तावड़ू में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें भड़ँगपुर निवासी तारिक पुत्र रहीसा पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया गया। 

पुलिस जांच में सामने आया कि तारिक ने नाबालिग का निकाह कराया और निकाहनामे में जिन गवाहों के नाम लिखे गए उनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि निकाह कराने में मौलवी रईस उद्दीन पुत्र हसन मोहम्मद की मुख्य भूमिका रही। पुलिस ने निकाहनामा और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जिनसे नाबालिग को बालिग साबित करने की कोशिश की गई थी।

तावडू डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि धर्मांतरण मामले की शिकायत 26 सितंबर को सामने आई जिसमें पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दी कि उनकी बेटी को तारिक नाम के एक व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर शादी करने के लिए ले गया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया जिसके बाद युवक तारिक और युवती को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया। 

इसके बाद काउंसलिंग करा कर लड़की के बयान दर्ज कराए गए। इसके बाद नाबालिक युवती को ले जाने वाले युवक तारिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो युवक तारिक ने बताया कि उसने जबर्दस्ती लड़की पर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया है और उसकी मर्जी के विरुद्ध जाकर उस संबंध बनाया गया। 

इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने पुलिस को चार दिन की रिमांड दी गई, आज चार दिन की रिमांड पूरा होने के बाद फिर से आज दोबारा न्यायालय में पेश किया गया इसके बाद आज फिर से 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। 

पुलिस रिमांड के दौरान जबरन निकाह करने वाले मौलाना रईस उद्दीन को भी गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि नाबालिक लड़की का निकाह गलत तरीके से कराया गया इसके अलावा जो व्यक्ति निकाह में गवाह बनाए गए हैं वह व्यक्ति निकाह के समय मौजूद नहीं थे।

इसके अलावा मौलाना रईस उद्दीन ने बताया कि जब निकाह के समय नाबालिक लड़की से निकाह की सहमति मांगी गई तो लड़की ने निकाह करने से इनकार कर दिया था। 

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि 20 अगस्त को व्यक्ति के द्वारा उसे ले जाया गया। वहीं डीएसपी ने बताया कि चार दिन की डिमांड के दौरान पुलिस को नाबालिक लड़की का निकाह नामा बरामद कर लिया है और इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

___________________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *