गाडी का रास्ता रोकर चालक से मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज
कनीना-अटेली मार्ग पर भोजावास के समीप घटित हुई घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-अटेली सडक मार्ग पर भोजावास के समीप गाडी का रास्ता रोककर चालक से मारपीट करने तथा बतमीजी करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में मानपुरा निवासी देवलता ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपनी मां से मिलने के लिए अटेली गए थे। वहां से बस के सवार होकर वापिस लौटे। भोजावास पंहुचने पर उन्होंने गाडी बुला ली। जिसे मुनीम लेकर आया था। वे भोजावास से कुछ दूरी पर ही चले थे कि उनकी गाडी के सामने एक अन्य गाडी लगा दी। जिसमें से 7-8 व्यक्ति उतरे ओर चालक मुनीम को नीचे घसीट कर मारपीट की, उनसे भी बतमीजी की। आरोपी सभी व्यक्ति नशे में बताए गए। उन्हें गाडी में डालने की कौशि की तो उन्होंने पुलिस को काॅल कर घटना की जानकारी दी। जिसकी सूचना मिलते ही आरोपी व्यक्ति गाडी में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने देवलता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।