खेत में बथुआ तोड रही महिला से मारपीट के आरोप में तीन के खिलाफ केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । गांव धनौंदा में खेत से बथुआ तोडने गई महिला से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में महिला बाला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बीती 5 जनवरी को सायं करीब सवा 4 बजे अपने खेत में बथुआ तोडने के लिए गई थी। जब वह बथुआ तोडने लगी तो पीछे से उसके जेठ अमर सिंह के तीनों पुत्रों पिंकु, जयप्रकाश व विकास ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला का पति अजीत भी वहां आ गया तो तीनों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने बीचबचाव किया। दोनों घायलों को सीएचसी सेहलंग में दाखिल कराया गया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरूध केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।