मारूति सर्विस सैंटर से गाडी के पार्टस चोरी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में मारूति के सर्विस सैंटर से कुछ पार्टस की चेारी होने के संदर्भ में संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस बारे में अनिल वासी प्राणपुरा ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 15 मई की मध्य रात्री के समय स्विफ्ट कार से कंप्रेसर, कंडेन्सर आदि नामालुम व्यक्ति चोरी कर ले गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोर के विरूद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।–