रेवाड़ी के प्रथम विधायक राव अभय सिंह को कैप्टन परिवार ने की श्रद्धांजलि अर्पित
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाडी। क्षेत्र के प्रथम विधायक स्र्व. राव अभय सिंह की जन्म जयंति के मौके पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव ने कार्यकर्ताओं के साथ राव अभय सिंह चैक पर बनी उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रृद्वांजलि दी। श्री यादव ने कहा कि मेरे पिता जी स्र्व राव अभय सिंह जी कि इच्छा थी कि समाज के उपेेक्षित और जरूरतमंद लोगों की पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा की जाए। उनकी धर्मनिरपेक्षता, समाजिक सदभाव व शांति की विचारधारा में गहरी आस्था थी। वे चाहते थे कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे ईलाका सबसे आगे रहे। हम सभी उनके दिखाए रास्ते पर ही चल रहे हैं। वे मिलनसार व्यक्ति थे और उनकी साफ सुथरी छवि के कारण ही आज हमारी तीसरी पीढी जनता की सेवा कर रही है।
विधायक चिरंजीव राव ने बताया कि अहीरवाल क्षेत्र में स्वर्गीय राव अभय सिंह ऐसे नेता रहे थे जिनका नाम आज भी सम्मान से लिया जाता है। राव अभय सिंह जी महज एक रूपया वेतन लेते थे। उन्होंने बताया कि मेरे दादाजी राव अभय सिंह ने इस क्षेत्र के लिए बहूत से कार्य किए। रेवाडी के लिए मसानी से पानी लाने का काम, नारनौल रोड का निमार्ण इत्यादि उनमें से महत्वपूर्ण कार्य हैं। चिरंजीव राव ने कहा कि आज के दिन बाउजी राव अभय सिंह जी को स्मरण करते हुए हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि इनके बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए सेवा भावना से आमजन की खुशहाली के लिए कार्य करेंगे। हम सभी अपने अहम् और स्वार्थ को त्याग कर एक आदर समाज की स्थापना करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है जो कि राव अभय सिंह जी को हमारी सच्ची श्रृद्वांजलि होगी।