कैप्टन व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी नारी शक्ति का जीवंत आदर्श उदाहरण: एस.डी.एम. फिरोज़पुर झिरका

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | समाज में क्रांतिकारी बदलाव के लिए लड़कियों का पढ़ लिख कर आगे बढ़ना बहुत जरूरी है।विशेष तौर पर मेवात क्षेत्र के गांव की बात करें तो जिस गांव में जिस स्तर तक का विद्यालय होता है गांव की लड़कियों की उच्चतम शिक्षा भी उतनी ही होती है। उक्त विचार फिरोजपुर झिरका के एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने झिरका के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बोर्ड परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाली छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए।उन्होंने विद्यालय प्राचार्य, स्टाफ और मेरिट प्राप्त छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मैने व्यक्तिगत रूप से इस क्षेत्र को बहुत पहले से जाना है। महिला शिक्षा दर में यह जिला बेशक से आज राज्य के निचले पायदान पर है परंतु छात्राओं का शैक्षिक स्तर में सकारात्मक बदलाव इस समय दिखने लगा है। आज अभिभावक छात्राओं को 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली, गुरुग्राम और राज्य के अन्य जिलों में भी भेजने लगे हैं।मेवात की लड़कियों उच्च शिक्षा प्राप्त अब सरकारी पदों पर भी आने लगी हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कैप्टन व्योमिका सिंह व सोफिया कुरैशी को नारी शक्ति के रूप में छात्रों का आदर्श बताया।विद्यालय भवन छोटा होते हुए भी उसके रखरखाव,सुंदरता,पेड़ पौधों और मिनी पार्क का सुंदर वातावरण देख उन्होंने विद्यालय प्राचार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा कि उपमंडल के अधिकतर विद्यालयों का वे समय-समय पर दौरा करते रहते हैं,लेकिन इस विद्यालय के अनुशासन,आपसी सहयोग व बच्चियों के प्रति संवेदना की सूचना उन्हें मिलती रहती है। जिसे उन्होंने आज व्यक्तिगत रूप से भी देख लिया है।कार्यक्रम के अध्यक्ष खंड शिक्षा अधिकारी उमर मोहम्मद ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।थाना शहर प्रभारी संजीव कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक छात्रा को भय मुक्त वातावरण प्रदान करने के मकसद को हासिल करते हुए पुलिस विभाग नियमित तौर पर आपके विद्यालय का दौरा करता है।विद्यालय प्राचार्य सैयद मोहम्मद इनाम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रगति की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सितंबर 2023 से उन्हें बतौर प्राचार्य जिम्मेदारी मिली जिसे पूरे स्टाफ के सहयोग से विद्यालय की भलाई के लिए काम करने में लगा रहे हैं।मेवात के साथ साथ विभिन्न जिलों से कार्यरत सभी अध्यापकों की कर्मठता एवं आपसी सहयोग का ही सुखद परिणाम है कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम 90% के करीब रहा और 25 छात्राओं ने मेधावी सूची में स्थान हासिल किया।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर जुबेर खान,पीएम श्री विद्यालय पाठखोरी के प्राचार्य प्रवीण सैनी, युवा शक्ति टीम के संयोजक इरफान खान, नौशाद व प्रवक्ता नाजिम ने भी अपने संबोधन में छात्राओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता केसरी नंदन ने किया। *माता-पिता के साथ प्राप्त किया सम्मान -*
प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मेधावी छात्राओं की विशेषता यह भी रही कि उन्होंने अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत में एसडीएम ने छात्राओं को फूल माला भेंट कर उनका स्वागत किया तथा अंत में स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। *यह छात्राएं हुई सम्मानित* कार्यक्रम के दौरान दसवीं कक्षा से मेरिट स्थान प्राप्त करने वाली नेहा पुत्री केसरी, नुसरत पुत्री जमशेद, आसिफा पुत्री जाहिर,अंजलि पुत्री महावीर,छवि शर्मा पुत्री नवीन शर्मा, निशा पुत्री धर्मवीर, नेहा पुत्री लालचंद, संजीला पुत्री आस मोहम्मद ,मोनिका पुत्री पूरनलाल, कशिश पुत्री अश्वनी कुमार,नेहा पुत्री विनोद,सनोवर पुत्री सलीम, हेमवती पुत्री घनश्याम व अंजलि पुत्री धनराज ने सम्मान हासिल किया।वहीं 12वीं कक्षा में सलोनी पुत्री सूरज,ज्योति पुत्री उमेश,खुशी पुत्री बच्चू सिंह, राधा पुत्री छोटेलाल,तन्वी पुत्री प्रवीण कुमार,बिपाशा पुत्री संजीव कुमार,हेमा पुत्री चरण सिंह, रिजवाना पुत्री नूरुद्दीन, दिव्या पुत्री जीतराम, भारती पुत्री ओमप्रकाश और साहरा पुत्री जाहुल हक ने यह सम्मान प्राप्त किया।