जिला कारागार की उद्योगशाला में लगा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण कैंप
प्रशिक्षण कैंप में 30 बंद्धियों को दिया गया प्रशिक्षण
मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आजीविका चला सकेंगे बंद्धी : बिमला देवी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला कारागार की अधीक्षक बिमला देवी ने बताया कि जेल की उद्योगशाला में एम 3 एम फाउंडेशन के सहयोग से बंद्धियों को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण कैंप जिला कारागार में 14 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक लगाया गया था कैंप में 30 बंद्धियों ने मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया है। विमला देवी ने कहा कि बंदी महिला एवं पुरुषों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार की आजीविका चला सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कैंप की समाप्ति पर एम3 एम संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बंद्धियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेशम सिंह, हिमांशु चौधरी एवं एम 3 एम की प्रोग्राम मैनेजर दीपिका यादव सहित जिला कारागार के विभिन्न कर्मचारी स्थित रहे।