प्रधान व पार्षद पद के प्रत्याशियों द्वारा समर्थकों के साथ किया जाने लगा मतों का प्लस-माइनस

0

Oplus_131072

-15 उम्मीद्वारों की 12 को चमकेगी किस्मत, 33 की फीकी रहेगी होली
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कनीना के आम चुनाव के बाद चेयरमैन व पार्षद पद के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में सियासी प्लस-माइनस को जोडतोड शुरू हो गया है। हालांकि चुनाव के नतीजे 12 मार्च को सामने आयेगें लेकिन इससे पूर्व समर्थक काॅपी पेन लेकर वोटों का आंकडा फलाया जा कर अपनी जीत को आश्वस्त कर रहे हैं। बता दें कि कनीना में नपा प्रधान का पद महिला के लिए रिजर्व किया गया था। जिसके लिए 7 महिला उम्मीद्वार सुमन देवी, रिंपी कुमारी, सरिता सिंह, कुसुमलता, संतोष देवी, सबिता देवी व सुमन चुनाव मैदान में थी। इसी प्रकार 14 वार्ड के लिए 41 वार्ड पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए थे। कुल 48 प्रत्याशियों में प्रधान सहित 15 उम्मद्वारों की होली त्योंहार की पूर्व संध्या पर किस्मत चमकेगी। जबकि 33 अन्य का होली का त्योंहार फीका रहेगा।
चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि 10413 मतों में 8935 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जो 85.8 फीसदी रहा। उन्होंने बताया कि वार्ड एक मे 648 वोटों में से 565 की पोलिंग हुई। इसी प्रकार वार्ड दो में 877 में से 727, वार्ड तीन में 869 में से 736, वार्ड चार में 658 में से 580, वार्ड पांच में 794 में से 695, वार्ड छह में 687 में से 577, वार्ड सात में 796 में से 684, वार्ड आठ में 798 में से 676, वार्ड नो में 727 में से 626, दस में 664 में से 591 वार्ड 11 में 663 में से 573, वार्ड 12 में 813 में से 703, वार्ड 13 में 770 में से 651 व वार्ड 14 में 649 में से 551 मतदाताओं ने मत डाले। वार्ड नम्बर एक, दो, आठ, 11 व 14 वार्डों में दो-दो प्रत्याशी रहने से उनमें सीधा मुकाबला रहा।
 नपा चुनाव के लिए राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में कंटोल व स्टांग रूम स्थापित किया गया है। जहां ईवीएम को रखा गया। जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। 12 तारीख को ईवीएम खुलने पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
बाॅक्स न्यूज
एसपी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मंगलवार को कनीना में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना होने तक स्ट्रांग रूम  की कडी सुरक्षा रहेगी। इस मौके पर डीएसपी दिनेश कुमार, सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह, सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *