नपा चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों को सर्दी में बहाना पडेगा पसीना

0

फरवरी माह के पहले सप्ताह तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद
कनीना व अटेली नगर पालिका के एकसाथ होगें चुनाव

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| स्थानीय सरकार’ के चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी निकल पडे हैं। फरवरी माह के प्रहले सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है, जिसके चलते चुनाव मैदान में कूदने वाले प्रत्याशियों द्वारा सर्दी के मौसम में पसीना बहाना पडेगा। नगर पालिका कनीना के चुनाव को लेकर मतदाता सूचि अपडेट करने का कार्य 16 दिसंबर से शुरू होगा। 17 दिसंबर को वार्डवाइज मतदाता सूचि के प्रारूप् का प्रकाशन किया जायेगा। इसी दिन से मतदाता सूची से संबंधित दावे में आपत्तियां ली जाएंगी। डीसी डाॅ विवेक भारती ने राज्य निर्वाचन आयोग धनपत सिंह से वीसी अटेंड करने के बाद कहा कि नगर पालिका कनीना व अटेली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस बारे में नपा सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में कोई भी नागरिक दावे व आपत्तियां दर्ज करवाना चाहता है तो वह आगामी 23 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। उसके बाद 27 दिसंबर तक उनका निपटान किया जायेगा। 31 दिसंबर तक कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह जिला उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। 3 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में इन सभी अपीलों का निपटान किया जाएगा। उसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। जिसे अवलोकन के लिए नगर पालिका कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय में चस्पा की जाएगी। ईधर नगरपालिका कनीना में परिसीमन करने के बाद एक वार्ड की बढौतरी की गई है। कनीना में 13 के स्थान पर 14 वार्ड निर्धारित किए जा चुके हैं। वार्ड मेम्बरों के आरक्षण की प्रक्रिया बीते समय पूरी कर ली गई है। नपा सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि वार्ड 8 एससी महिला के लिए,वार्ड 6 एससी पुरुष के लिए, वार्ड 4 बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए, वार्ड 3, 7 व 12 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। नपा चेयरमैन पद का आरक्षण होना बाकी है। इस प्रक्रिया को भी जल्द पूरा की जाने की संभावना है। 13 वार्डों की सूचि के मुताबिक कनीना में कुल 9626 मतदाता दर्शाए गए थे। जिनमें अब मतदाता बढने की उम्मीद है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *