नपा चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार सुनीता सोनी ने 3 हजार 257 वोट लेकर जीत हासिल की

0

– शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया मतगणना का कार्य
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगरपालिका तावड़ू आम चुनाव के मद्देनजर मतगणना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि दो मार्च को हुए नगरपालिका चुनाव की मतों की गणना का कार्य आज तावड़ू स्थित कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय के प्रांगण में बनाए गए मतगणना केंद्र में शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया। मतगणना केंद्र में 8 टेबल लगाई गई थी, जिस पर चेयरपर्सन पद के लिए 16 वार्डों की मतों की गिनती दो राउंड में पूरी की गई। उन्होंने बताया कि आज मतगणना के दौरान ईवीएम में पड़े कुल 13 हजार 540 वोटों की गिनती की गई, जिसमें वार्ड नंबर-एक में 935, वार्ड नंबर-दो में 918 वार्ड नंबर-3 में 713, वार्ड नंबर-4 में 924, वार्ड नंबर-5 में 854, वार्ड नंबर-6 में 597, वार्ड नंबर-7 में 497, वार्ड नंबर-8 में 1 हजार 117, वार्ड नंबर-9 में 675, वार्ड नंबर-10 में 857, वार्ड नंबर-11 में 971, वार्ड नंबर-12 में 634, वार्ड नंबर-13 में 960, वार्ड नंबर-14 में 960, वार्ड नंबर-15 में एक हजार 14 व वार्ड नंबर-16 में 914 शामिल है। 

 उन्होंने बताया कि चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार सुनीता सोनी ने 3 हजार 257 वोट लेकर इस चुनाव में जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर पायल सोनी ने 3 हजार 140 व तीसरे नंबर पर पूनम देवी ने 2 हजार 948 वोट प्राप्त किए। इसी प्रकार उम्मीदवार मधु 1 हजार 443, संजू ने 852, सुशीला वर्मा ने 744, राजिया ने 545, अन्नू ने 251, मीरा शर्मा ने 181, नीतू सोनी ने 109 व नोटा को 70 वोट प्राप्त हुए। मतों की गिनती का कार्य पूरा होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने उम्मीदवार सुनीता सोनी को जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *