केनरा बैंक द्वारा उजीना गांव में वित्तीय समावेशन संतृप्ति कार्यक्रम का सफल आयोजन।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | केनरा बैंक ने उजीना गांव जिला नूंह में वित्तीय समावेशन संतृप्ति कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना और प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक विवेक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि “वित्तीय समावेशन केवल खाता खोलने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नागरिकों को सम्मान और आत्मविश्वास के साथ अर्थव्यवस्था में भाग लेने का अवसर देता है।”इसके अलावा क्षेत्रीय निदेशक ने जन-धन योजना, आधार आधारित भुगतान प्रणाली, डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक पंकज सेतिया ने पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, रि-केवाईसी इत्यादि के लाभों के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया।
अन्य व्यक्ताओं में जी.ए. अनुपम, महाप्रबंधक, केनरा बैंक, अंचल कार्यालय, करनाल, दीपक शुक्ला, उप महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय करनाल एवं चन्दर सिंह तोमर, उपमहाप्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, गुरुग्राम ने अपने उद्वोधन में यह संदेश दिया की हर व्यक्ति का बैंक खाता होना जरूरी है, ताकि वह सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर सभी सरकारी और निजी बैंकों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की झलकियाँ:
*क्लेम चेक वितरण*: बीमा लाभार्थियों को त्वरित राहत हेतु क्लेम सेटलमेंट चेक प्रदान किए गए।
*वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम*: स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई।
*जादू शो*: मनोरंजन के साथ-साथ जादू शो के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
*महिला स्वयं सहायता समूह *: महिलाओं ने अपने उत्पादों और सेवाओं की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें हस्तनिर्मित वस्तुएँ, खाद्य सामग्री, परिधान और घरेलू उत्पाद शामिल थे। कार्यक्रम में 300 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जो वित्तीय सशक्तिकरण के प्रति बढ़ती जागरूकता और रुचि का प्रतीक है।