रबी फसल-2022 की मुआवजा राशि के वितरण के लिए आगामी दिनों में लगेंगे कैंप- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

नूंह तहसील के गांवों में होगा मुआवजा राशि के वितरण का कार्य
संबंधित लाभार्थी कैंप में पहुंचकर प्र्राप्त करें मुआवजा राशि
पटवारियों को पारदर्शी ढंग से मुआवजा राशि वितरण के दिए निर्देश

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह 
।  उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नूंह तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों को रबी फसल-2022 के लिए मुआवजा राशि वितरण का कार्य आगामी तिथियों में संबंधित गांवों में पटवारियों के माध्यम से कैंप लगाकर वितरित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित पटवारी अपने निश्चित गांवों में कैंप लगाकर रबी फसल की मुअवाजा राशि के वितरण का कार्य पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित करेेंगे।  

 उन्होंने बताया कि पटवारी गुरमेल द्वारा कल 19 फरवरी को प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव आलदौका के सरकारी स्कूल में तथा दोपहर बाद 12 से 5 बजे तक गांव बैंसी के सरकरी स्कूल में कैंप लगाकर मुआवजा राशि वितरित की जाएगी। पटवारी सुनील द्वारा प्रात: 9 से 5 बजे तक गांव संगेल प्रतापनगर की जनरल चौपाल में तथा पटवारी सुमरन द्वारा प्रात: 9 से 11 बजे तक गांव कैराका में सरपंच के घर तथा 11 से 2 बजे तक गांव नौसेरा में स्थित जनरल चौपाल में तथा दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक गांव गोलपुरी में अती मोहम्मद नंबरदार के घर मुआवजा राशि वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार पटवारी रतन सिंह द्वारा गांव उजीना, ताजपुर, मौजपुर से संबंधित मुआवजा राशि प्रात: 9 से 2 बजे तक गांव उजीना स्थित ग्राम सचिवालय में तथा पटवारी जुबैर द्वारा गांव घासेड़ा व सुगरपुर में प्रात: 9 से 12 बजे तक सरकरी स्कूल में तथा दोपहर बाद 12 से 5 बजे तक नारायणपुर व तहसीनपुर के किसानों की मुआवजा राशि सरकारी स्कूल में वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोकन पटवारी द्वारा प्रात: 9 से 12 बजे तक गांव पल्ला के सरकारी स्कूल में तथा 12 से 5 बजे तक गांव नल्हड़ के सरकारी स्कूल में तथा पटवारी धर्मवीर द्वारा गांव फिरोजपुर-नमक व भाटका के किसानों की मुआवजा राशि लघु सचिवालय में प्रात: 9 से 11 बजे तक तथा 11 से 12 बजे तक गांव चंदेनी स्थित पंचायत घर में मुआवजा राशि वितरित की जाएगी। 

 उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को पटवारी सुमरन द्वारा प्रात: 9 से 12 बजे गांव मेवली की जनरल चौपाल में, गांव मोहम्मदपुर नूंह के सरकारी स्कूल में दोपहर बाद 12 से 2 बजे तक व गांव कोटला की जनरल चौपाल में 2 से 5 बजे तक मुआवजा राशि के वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 21 फरवरी को पटवारी रतन सिंह द्वारा दोपहर बाद 2 से 3 बजे तक गांव टेरकपुर के सरकारी स्कूल में तथा 3 से 5 बजे तक गांव बाबुपुर के सरकारी स्कूल में तथा पटवारी धर्मवीर द्वारा प्रात: 9 से 10 बजे तक बीवां स्थित पंचायत घर में, 10 से 12 बजे तक गांव टपकन के सरकरी स्कूल में व गांव रेहना के सरकारी स्कूल में दोपहर बाद 12 से 3 बजे तक तथा गांव सादई, चांदाकी के सरकारी स्कूल में 3 से 5 बजे तक मुआवजा राशि के वितरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने इन सभी पटवारियों को निर्देश दिए है कि मुआवजा राशि के वितरण का कार्य करने से पहले संबंधित गांवों में व्यापक स्तर पर मुनादी अवश्य करवाएं, ताकि मुआवजा राशि के लाभार्थियों को इसकी जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed