दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक विकास खंड में होगा शिविर का आयोजन
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से महेंद्रगढ़ जिले के सभी विकास खंडों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जनशक्ति युवा विकास संगठन के अध्यक्ष दीपक वशिष्ठ ने बताया कि जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार की अनुशंसा के उपरांत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नारनौल की ओर से ये शिविर आयोजित किए जाएगें। जिसमें ‘एल्मिका’े के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम सहायक उपकरण जैसे मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल, तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, कम्बोड चेयर, कान की मशीन, क्रेच असेसमेंट आदि उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को उप नागरिक अस्पताल कनीना, 23 को उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़, 24 को सीएचसी अटेली, 25 को सीएचसी नांगल चैधरी व 26 को रेड क्रॉस भवन नारनौल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर दिव्यांगजनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं माने जा रहे हैं।
