शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर दो स्थानों पर लगाए शिविर

0

समाचार गेट/ओम यादव
कुरुक्षेत्र
। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी पुलिस विभाग के सर्वोच्च रक्तदाता उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा कुरुक्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर लगाया गया। 550 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व समाजसेवी प्रशांत शर्मा ने किया। शिविर में समाजसेवी एवं शिक्षक भारतेन्दु हरीश मुख्यातिथि के रूप में पधारे। दूसरा 551 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एनआईडी कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया जिसमें एनआईडी की निदेशक प्रोफेसर रमनीक कौर मजीठिया मुख्यातिथि के रूप में पधारी हुई थी। शिविर के संचालन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार का विशेष योगदान रहा। शिविर में विक्रम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। एनआईडी की निदेशक प्रोफेसर रमणीक कौर मजीठिया ने रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए कहा कि रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा की जा सकती है और रक्तदान अति महान कार्य है। भारतेन्दु हरीश ने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति और अधिक स्वस्थ होता है। शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवीदासपुरा की प्राचार्या सुनीता उनके पति सुरेंद्र और उनकी पुत्री तमन्ना ने एक साथ रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। अनेक बार रक्तदान कर चुके पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार सैनी ने रक्तदान किया। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 11 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तो दूसरी और एनआईडी में 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। विशेष बात यह रही कि इन रक्तदाताओं में 13 युवतियां थी जिन्होंने रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *