अवैध पेयजल कनेक्शनों को काटने का चलाया अभियान

-जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने लघु सचिवालय को जाने वाली मुख्य पाइपलाइन से काटे 23 अवैध पेयजल कनेक्शन
-आज भी काटे जाएंगे अवैध पेयजल कनेक्शन
-अवैध पेयजल कनेक्शन धारकों के खिलाफ मुकदमे भी किए जाएंगे दर्ज ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सद्दीक नगर में जल संरक्षण हेतु अवैध पेयजल काटने का अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन अवैध पेयजल कनेक्शनों को काटा गया जो सद्दीक नगर से लघु सचिवालय की ओर जाने वाली मुख्य पाइपलाइन पर आमजन द्वारा किए गए थे। अभियान के दौरान 23 अवैध पेयजल कनेक्शन पाए गए और उन्हें तुरन्त कार्रवाई करते हुए काटा गया। इतना ही नहीं भविष्य में दोबारा अवैध कनेक्शन पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई।
कनिष्ठ अभियंता परवेज खान ने बताया कि काफी दिन से लघु सचिवालय में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। लोगों को काफी समझाने के बाद भी उन्होंने अपने अवैध कनेक्शन नहीं हटाए तो इन्हें काटने के लिए अभियान चलाना पड़ा। इस अभियान के दौरान ऐसे 23 अवैध कनेक्शन पाए गए जो लघु सचिवालय की सप्लाई को बाधित कर रहे थे और उन्हें अपनी टीम के सहयोग से तुरंत प्रभाव से काटा गया। परवेज खान ने आगे बताया कि गर्मी में अवैध पेयजल कनेक्शनों को काटने का यह जल संरक्षण अभियान विभाग द्वारा आगे भी चलाया जाएगा। यदि लोग समझाने के बावजूद अवैध पेयजल कनेक्शन करते हैं तो विभागीय कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और अवैध पेयजल कनेक्शन धारकों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।
इस जल संरक्षण अभियान की टीम में फीटर व पलंबर आबिद, ताहिर, बिल्ला, वासिद अली, रोहित व आरिफ शामिल रहे।