नशे के विरुद्ध अभियान- नशा मुक्त समाज का हो निर्माण
City24news/नरवीर यादव
अम्बाला। नशामुक्त हरियाणा जहां दूध दही का खाना के नारे के साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो एक शहर से दूसरे शहर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशानिर्देशों से नमक लोटा अभियान गांव गांव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध एक आंदोलन प्रान्त का विशेष अभियान बन गया है। नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल यात्रा से नशे के विरुद्ध अभियान में लगे हुए हैं। वे आज अम्बाला स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय पहुंचे। महाविद्यालय की प्राचार्या सुमन सिरोही की अध्यक्षता और डॉ. शिवानी की उपस्थिति में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 110 वां जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें 135 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रवक्ता बलदेव, ममता सैनी आदि उपस्थित रहे। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराते हुए कहा कि नशे की चुनौती विश्वव्यापी समस्या बन चुकी है। इस समस्या को समूल नष्ट करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहभागी करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यद्यपि हरियाणा में नशा तस्करी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। 2023 में 3823 अभियोगों में 6615 और 2024 में 3330 अभियोग अंकित कर 5969 नशा तस्करों को कारागार तक भेजा गया है। इस वर्ष 17 सितम्बर 2025 में 2614 अभियोग अंकित किए गए हैं और 4605 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं। तथापि जागरूकता कार्यक्रम अति आवश्यक हैं। प्रतिबंधित नशों के विरुद्ध गुप्त सूचना के लिए 1933 उपलब्ध है। कार्यक्रम के समापन पर शपथ ग्रहण करवाई। प्राचार्या सुमन सिरोही ने डॉ. अशोक कुमार वर्मा और ब्यूरो का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय प्रयास हैं।
