ऊंट व घोडी दौड़ रहेगा मेले का प्रमुख आकर्षण

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | फाल्गुण मास शुक्ल पक्ष की एकादशी के मौके पर बुधवार 20 मार्च को कनीना में बाबा मोलड़ नाथ की स्मृति में विशाल धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के दृष्टिगत मंगलवार को भंडारे लगाने का दौर शुरू हो गया है। सूबेदार रणवीर सिंह व सुभाष यादव ने बताया कि उनकी ओर से 9वें भंडारे का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राव अभीजीत सिंह ने किया। भंडारे में चौधरी बुधराम,रमेशचंद, कंवर सिंह जेलदार, बबलू,रामफल, दिलावर सिंह का सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले पखवाडेभर से मेले की तैयारियां की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक मेले में खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा ऊंट व घोड़ी दौड़ मुख्य आकर्षण रहता है। जिसमें श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को  मेला कमेटी की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। मंगलवार रात्री के समय जागरण होगा जिसमें हरियाणवी गायक कलाकार विकास पासौरिया, रजनी शर्मा, मुकेश करनवासिा, अंजू शर्मा, सरिता, सोनू,मनोज शर्मा की ओर से धार्मिक भजनों की प्रस्तुती दी जायेगी। 20 मार्च को सुबह हवन के बाद कनीना-सिहोर मार्ग पर ऊंट व घोड़ी दौड़ होगी। फुटबॉल मैदान में 51 रूपये से लेकर 31 हजार रूपये तक की कुश्ति होगी। ऊंट व घोडी दौड़ में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 51हजार-51 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 41 हजार,तृतीय को 31हजार,द्वितीय को 21 हजार तथा तृतीय को 11 हजार रूपये के अलावा ग्रुप दौड में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 5100 रूपये का नकद शांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मेले में दर्जनभर भंडारे आयोजित होगें। मेेले में हजारों की संख्या में श्रधालुओं के पहुंचने की संभावना है। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला कमेटी तथा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *