पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव के लिए सी-विजिल एप व जिला कंट्रोल रूम-1950 स्थापित

0

आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी प्राप्त शिकायतों का किया जाएगा तुरंत समाधान
जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने दी जानकारी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को पारदर्शी व निष्पक्षता से करवाने के लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर जिला कंट्रोल रूम फोन नंबर- 1950 तथा सी-विजिल एप रूम स्थापित किया गया। इस कंट्रोल रूम व एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली चुनाव संबंधी सभी शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम के फोन नंबर-1950 पर आने वाले सभी शिकायतों का रिकार्ड मैनटेंन किया जाता है तथा जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी प्राप्त शिकायतों का निपटान करने के लिए तुरंत घटना के नजदीकी क्षेत्र में मौजूद एफएसटी टीम को जरूरी कार्यवाही करने हेतु सूचित किया जाता है। इसी प्रकार सी-विजिल एप पर अगर कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो संबंधित अधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) द्वारा उसका 100 मिनट के अंदर समाधान सुनिश्चित किया जाता है, ताकि चुनाव की गरिमा को कायम रखा जा सके। 

उन्होंने बताया कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया में नागरिकों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने तथा चुनाव संबंधी कार्यों को सरल बनाने के लिए चुनाव आयोग ने छह मोबाइल एप शुरू किए हैं, जिनके माध्यम से एक क्लिक पर वोट बनवाने, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने, उम्मीदवारों के नामांकन पत्र देखने सहित कई कार्य किए जा सकते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम एप शुरू किया है।

सी-विजिल एप

सी विजिल एप की मदद से नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें फोटो, विडियो व ऑडियो अपलोड करके शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा है। शिकायत प्राप्त होने के बाद उसका 100 मिनट के अंदर निस्तारण किया जाएगा। निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण एप है।

केवाईसी एप से देखें उम्मीदवार का नामांकन

नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप के जरिए आम नागरिक उम्मीदवार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस एप में उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को दिए गए नामांकन-पत्र को अपलोड किया जाता है, जिसे कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल पर देख सकता है। इस एप के जरिये उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति और शिक्षा व अन्य जानकारी हासिल की जा सकती हैं।

दिव्यांगों के लिए सक्षम एप

सक्षम एप विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन कर सकते हैं। इसके तहत व्हीलचेयर के लिए आवेदन, मतदाता सूची में नाम खोजने और बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सुविधा एप से कैंडिडेट के लिए

इस एप के माध्यम से प्रत्याशी चुनावी गतिविधियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस एप पर लॉगिन करने के बाद प्रत्याशी शपथ-पत्र, प्रस्तावक की सूचना और नामांकन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सुविधा कैंडिडेट एप उम्मीदवारों को उनके नामांकन व  चुनाव प्रचार से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है।

वोटर टर्नआउट से देखें मतदान प्रतिशत

इस एप के माध्यम से आमजन मतदान दिवस के दिन मतदान प्रतिशत देख सकते हैं। आयोग ने इस बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का लक्ष्य रखकर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वोटर हेल्पलाइन एप

इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, नाम पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इससे व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *