वृद्धजनों की सेवा करने से विद्यार्थियों की आयु, विद्या, यश और बल बढ़ते हैः.विक्रम
राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में आयोजित किया गया समारोह
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छन्नो देवी 90 वर्ष,शेर सिंह 91वर्ष, ज्ञानी राम 85 वर्ष को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस समारोह का उद्देशय छात्राओं द्वारा वृद्धजनों का सम्मान व सेवा करने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनिया भर में वृद्धों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, भेदभाव, उपेक्षा और अन्याय को रोका जा सके, इसके लिए जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि वृद्धजनों की सेवा करने से आयु, विद्या, यश और बल बढ़ते हैं। छात्राओं को बुजुर्ग एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान देने व उनकी सेवा का ध्यान रखने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग पारंपरिक ज्ञान का भंडार होते हैं। जीवन के अंतिम क्षणों में एक वृद्ध को जिस लगाव, स्नेह और अपनेपन की आवश्यकता होती है, उसे यह सब उसका अपना परिवार ही दे सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा देवी व श्रीमती सीमा ने कहा कि महाविद्यालय की प्रत्येक स्वयंसेविका अपने आस-पास के वृद्धजनों को गोद लेकर प्रतिदिन कम से कम 2 घंटे सेवा करती हैं। इस दौरान के अनुभव को भी डायरी में लिपिबद्ध करती है। जिसका समय-समय पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाता है। इस अवसर पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में इतिहास विभाग द्वारा भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।